Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 21, 2020 | 4:32 PM
802
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिला के गोबरही क्षेत्र के रामनगर मे नव युवक मगल द्वारा आयोजित भगवती जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी, छप्पन भोग, कृष्ण-सुदामा के अलावा शिव ताडंव, शंकर-पार्वती नृत्य आदि की झांकियां कलाकारों द्वारा मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत की गई। जिसे देख श्रोता मंत् मुग्ध हो उठे गायक सुनिल मिश्रा के देवी गीत ने ‘आंच तुम्हारे भक्तजनों में आई क्यूं, जिसने तुम्हारा नाम लिया दुख पाए क्यों’, …..’शेर पे सवार होकर आज शेरावाली’, ‘……निमिया के डरिया मइया झूले ला झुलनवा’ आदि गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज प्रजापति ने कलाकारों को चुनरी देकर सम्मानित किया और समाजिक समररता पैदा होता हैं इस मौके पर शयाम जी अरूण कुमार महेश कुमार सजय यादव कमलेश रामशिरोमणि पांडेय, दिनेश यादव, छविलाल यादव, रामअभिलास मिश्रा,अरविंद पांडेय, जोगीबाबा समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।