Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 17, 2021 | 4:44 PM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (ब्यूरो) । जनपद के थाना विशुनपुरा पर तैनात एक आरक्षी की माघ मेला डियूटी के दौरान मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक मौत पिछले दिनों हो गयी। इस दुःख की घड़ी में जनपदीय पुलिस ने मृतक आरक्षी को परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर एक सराहनीय कार्य किया है।
बताते चलें की जिला के बिसुनपुरा थाना पर तैनात आरक्षी संदीप कुमार यादव पुत्र देवतादीन ग्राम परेन्दा सेंगर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती जो पुलिस विभाग में 13.02.2016 से आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे, आरक्षी संदीप कुमार अनुशासित, मेहनती एंव योग्य आरक्षी थे जिनकी ड्यूटी माघ मेला प्रयागराज में लगी थी उसी दौरान दिनांक 27.02.20201 को असामयिक रुप से मार्ग दुर्घटना में उनकी मृत्यू हो गयी थी। कुशीनगर जनपदीय पुलिस द्वारा आरक्षी के परिवार को सहायता स्वरुप बुधवार को रुपये 72,000 नगद एकत्रित किया गया था जिसको पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा आरक्षी के परिजनों को प्रदान किया गया ,जो मानवता की सराहनीय पहल है।
Topics: कुशीनगर पुलिस