Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 28, 2021 | 7:51 PM
647
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को श्री गांधी इण्टर कालेज खड्डा से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला जारी है। खड्डा विकास खंड के 72 ग्राम पंचायतों में चुनाव हेतु बुधवार को पोलिंग पार्टी रवाना किया गया। पर्यवेक्षक व डीएम ने पहुँच कर लिया जायजा ।
खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार की देखरेख में बुधवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई । गुरूवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खड्डा विकास खंड के 283 बूथो के लिए पोलिंग पार्टी बूथों के लिए रवाना की गयी । मतदान कर्मचारियों की भीड़ को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग का निर्देश दिया जाता रहा।
प्रभारी डीएम संजय कुमार खत्री ने खड्डा पहुँच कर पोलिंग पार्टी रवाना कार्य का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने व एफ आइ आर दर्ज कराने की बात कही । जिलाधिकारी ने नदी पार के बूथो की व्यवस्था व वहाँ पर सुरक्षा की जानकारी लेते हुए मतदान की विडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एआरओ रविन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रवि यादव सहित राजस्वकर्मी व मतदान में भाग लेने वाले अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना