Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 28, 2022 | 8:35 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर।कसया थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़ा निवासी बीते सोमवार की देर रात रुद्रुपुर के राजश्री गांव से तिलक चढ़ा कर वापस आ रहे थे कि गौरी बाजार- रुद्रुपुर मार्ग पर अनियंत्रित बस से बोलोरो की भीषण टक्कर हो जाने से कोहड़ा के चार लोगो व बगल के साड़ी बुजुर्ग एक किशोर की मौके पर मौत हो गयी थी।जबकि चार लोग घायल हो गए थे।जिसमें तीन लोग तो घटना के अगले दिन सुबह ही ठीक होकर घर लौट आये थे।लेकिन कोहड़ा निवासी 62 वर्षीय जोखन सिंह गंभीर रुप से घायल होने की वजह से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गए थे जहाँ उनका इलाज चल रहा था।गरुवार की सुबह सात बजे के करीब वह भी दम तोड़ दिए।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस साखोपार