Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 18, 2020 | 2:17 AM
1877
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
ब्रेकिंग कुशीनगर
कुशीनगर में अबतक की एक साथ की बड़ी बरामदगी
क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरयासुजान पुलिस औऱ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ी गई छः ट्रक प्रतिबन्धित गो बंश, ग्यारह गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया के नेतृत्व में तरयासुजान पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य।
एसएसपी विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में अबतक की कुशीनगर पुलिस द्वारा एक साथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी ।
राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर रात्रि 12 बजे हुई कार्यवाही छह ट्रकें के साथ ग्यारह लोग गिरफ्तार
इस सफलता में सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया और प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धर्मेन्द्र कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर प्रेम नारायण सिंह के साथ स्थानीय लोगों की मुख्य भूमिका रही।
छः ट्रकों में सैकड़ों राशि गो बंश होने की सूचना,।