Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 20, 2021 | 12:46 PM
1037
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। एक तरह कोविड-19 संक्रमित महामारी से कुशीनगर सहित देश दुनिया में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है उधर चक्रवाती तूफान ताऊटे महाराष्ट्र गुजरात में तबाही मचाया जिसका असर कुशीनगर जनपद में भी दिखाई दे रहा है। बुधवार को शुरू हुई रिमझिम बारिश के वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार तक रिमझिम बारिश हो सकता है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
अरब सागर में उठे तूफान की वजह से कुशीनगर का मौसम भी बदल गया है। बुधवार देर शाम से शुरू हुई गरज के साथ झमाझम बारिश गुरुवार को भी जारी है। बता दें कि बुधवार की सुबह से आकाश में बादल छाए रहे। जहां दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी भी होती रही वहीं देर शाम से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। दरअसल शनिवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान सक्रिय हुआ था। सोमवार को गुजरात के पोरबंदर तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान के असर से मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसकी वजह से एक टर्फ लाइन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल बिहार और झारखंड तक जा रही है। इस कम दबाव के क्षेत्र की वजह से कुशीनगर में 17 मई से ही बादल छाए हुए हैं। तब से मौसम काफी सुहाना बना हुआ है।जहां अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं न्यूनतम पारा भी लुढ़क गया है, जिसकी वजह से रात भी ठंडी हो गई है। फिलहाल अगले दो दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को भी जिले में अच्छी खासी बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने व्यक्त किया है। वैसे कोरोना काल में अपने घरों में स्वस्थ व सुरक्षित रहें।