News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर में तीन नए थाने बनने की जगी उम्मीद,शाशन को एसएसपी ने भेजा प्रस्ताव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 29, 2020 | 8:45 AM
1017 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर में तीन नए थाने बनने की जगी उम्मीद,शाशन को एसएसपी ने भेजा प्रस्ताव
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर में तीन नए थाने बनेंगे। शासन के निर्देश पर एसपी विनोद कुमार सिंह ने समउर बाजार, डिबनी बंजरवा व जिला मुख्यालय रवीन्द्र नगर पर नये थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल इन जगहों पर सरकारी भूमि पर पुलिस चौकियां मौजूद हैं, इसलिए जमीन की भी कोई समस्या नहीं है। उम्मीद है कि अगली कैबिनेट की मीटिंग यूपी सरकार की मंजूरी मिल जाएगी। तब जिले में 18 जगह 21 थाने हो जाएंगे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

बिहार बार्डर स्थित समउर बाजार में अभी पटहेरवा थाने की पुलिस चौकी है। पटहेरवा थाने पर 172 राजस्व गांवों की सुरक्षा का जिम्मा है। डिबनी बंजरवा में तरया सुजान थाने की पुलिस चौकी है। तरया सुजान थाने पर 111 राजस्व गांवों की सुरक्षा की जिम्मा है। डिबनी बंजरवा चौकी भी बिहार बार्डर पर है और तरया सुजान थाने से इसकी दूरी अधिक है। दोनों चौकियां अपराध के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं।
इसी महीने समउर बाजार में बिहार से आए बदमाशों ने बिहार के ही एक हत्यारोपी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। बचाने पहुंचे समउर के एक बुजुर्ग की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी। एसपी के पहुंचने पर पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने की बात सामने आयी थी। डिबनी बंजरवा चौकी क्षेत्र के रामपुर बंगरा में डबल मर्डर हुआ था। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने में देर हुई थी। इस घटना में एसओ तरया सुजान व कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करना पड़ा था। दोनों चौकियों को थाने के रूप में अपग्रेड किए जाने से अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है।

इसके अलावा तीसरा थाना जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर में खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। यहां अभी सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी संचालित होती है। पडरौना कोतवाली के अंतर्गत आने वाली इस चौकी पर जिला मुख्यालय समेत आस पास के दर्जनों गांव के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पडरौना कोतवाली पर पडरौना शहर की पाचास हजार आबादी के साथ ही 156 राजस्व गांवों के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

जमीन के अभाव में लंबित हैं पहले के प्रस्ताव

जिले में कसया थाने की एक चौकी व दो थानों का प्रस्ताव लंबित है। इसकी वजह यह बतायी गयी है कि प्रस्ताव भेजने के साथ जमीन उपलब्ध होने का भी विवरण भेजना था मगर ऐसा किसी कारण से नहीं हुआ। अब जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें जमीन की उपलब्धता का भी विवरण दिया गया है। इसलिए उम्मीद है कि इस पर मुहर लग जाएगी।

शासन के निर्देश पर समउर, डिबनी बंजरवा व रवीन्द्र नगर में नया थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। नये थाने शुरू होने पर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। अभी इन स्थानों पर पटहेरवा, तरया सुजान व पडरौना कोतवाली की सरकारी भूमि पर पुलिस चौकियां हैं।
विनोद कुमार सिंह, एसपी कुशीनगर

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking