Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 30, 2022 | 6:49 PM
1425
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जसाहब!मेरी बेटी को वापस बुला दो—।
कुशीनगर । एक लचार पिता ने अपनी पुत्री को घर वापस बुलाने के लिये,अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देकर हैरान अब राजनेताओं के चौखट पर माथा टेक रहा है। बेबस पिता का एक ही रट है साहब जी !मेरी बेटी को वापस बुला दीजिये।
मामला जनपद कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र निवासी का है । बक़ौल धमेन्द्र पुत्र विकाऊ पासवान सा० दहाउर महुआबा तोला पोस्ट लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर का स्थायी निवासी हूँ । जून माह के 21-06-2022 को हम प्रार्थी की लड़की घर से दिन में लगभग 11 बजे वह लापता हो गयी है इधर उधर बहुत तलास किया लेकिन मेरी पुत्री का पता नही चल रहा है। जिसका उम्र लगभग 15 वर्ष लम्बाई रंग गोरा पहनावा सलवार समीज पहनी हैं। प्रार्थी पूर्व सुचना दे रहा हूँ की हमारा रिपोर्ट दर्ज कर लिया जाये। आपसे विनम्र निवेदन है की तलाश जारी करने की कृपा प्रदान करे।
सनद हो कि उक्त आवेदन 25 जून को धर्मेंद्र पासवान ने थाना रामकोला में देकर अपनी पुत्री की खोज -बीन करने की गुहार लगाई है। फिर न्याय की किरण की आस सजोये धर्मेंद्र ने उत्तरप्रदेश बीज विकाश निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह से मिलकर अपनी पुत्री को वापस बुलाने के लिये पीड़ा ब्यक्त किया। दर्जा प्राप्त मंत्री जी ने पीड़ित के आवेदन पर थानाध्यक्ष रामकोला को पीड़ित की समस्या का निराकरण व लड़की की सकुशल वापसी कराने की बात से आवेदन पत्र को अग्रसारित किया है।
मजे की बात यह है कि अबतक कोई कार्यवाई नही होने से दुःखी पिता धर्मेंद्र ने मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा रखते हुये अपनी पुत्री की वापस बुलाने की बात कही है। काश ! धर्मेन्द्र कि पुत्री वापस आ जाती।
Topics: रामकोला