Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 23, 2021 | 2:47 PM
1724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के पटहेरवा थाने पर तैनात एक सिपाही की पत्नी ने अपने ही पति पर उत्पीड़न के साथ अन्य धारा में अभियोग दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि सिपाही पति का अपने ही थाने में पूर्व में तैनात एक महिला सिपाही से आपत्तिजनक संबंध है।
वाराणसी की रहने वाली एक महिला अपने परिजनों के साथ पिछले पखवारे पटहेरवा थाने पहुंची। महिला का कहना था कि थाने में तैनात एक कांस्टेबल से उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी, जिससे एक बेटा है। यहां तैनाती (पटहेरवा) के दौरान उसके पति का संबंध सहकर्मी महिला कांस्टेबल से हो गया है। इसके चलते पति उसके साथ गाली-गलौज करता है और आए दिन तलाक देने की धमकी देता है। महिला ने बाद में एसपी से मिलकर शिकायत पत्र दिया था। एसपी ने एएसपी को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसकी जांच सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया ने भी महिला की तहरीर के आधार पर कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। अब इस प्रकरण में पटहेरवा पुलिस ने पत्नी के तहरीर पर सिपाही के खिलाफ पिछले शुक्रवार को धारा 323,504,506,427,498 (ए) का अभियोग दर्ज कर लिया है। जिसका विवेचना एसआई सुभाष श्री बत्स कर रहे है। इस विषय मे जिम्मेदार लोगों ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। निर्देशानुसार कार्रवाई होगी।
स्मरण हो की आरोपित सिपाही अपने कारगुजारियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। सूत्रों के बातो पर अगर बिश्वास करें तो उक्त सिपाही हाइवे की किंग फिसर है, जिनकी कारनामे बोलते है। बहरहाल! जो भी हो विभाग के अंदर से बाहर तक के जागरूक लोगो की निगाहें वरीय अधिकारियों के फैसले पर टिकी है—काश ! पीड़ित सिपाही जी के पत्नी को न्याय मिलता——!!
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा