Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 9, 2021 | 7:47 PM
1049
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कल एक शादी समारोह में पड़ोसी जनपद के उचका गाव थाना क्षेत्र में खाने में पूड़ी ऒर ऑर्केस्ट्रा को लेकर बराती औऱ धराती में मारपीट के साथ ही गोलीबारी में तीन आरोपी जो उत्तरप्रदेश में अपना इलाज करा रहे थे, उसको स्वाट टीम ने आज गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सपुर्द कर दिया।
सूत्रों के बातो पर अगर विश्वाश करें तो कल शादी समारोह में खाने के विवाद को लेकर सामुहिक गोलीबारी मामला में तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार. हुए है।उचकागांव पुलिस ने नरकटिया गांव से एक और कुशीनगर स्वाट टीम के प्रयास से जनपद कुशीनगर के कसया में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से दो आरोपियों संजय सिंह औऱ उसका भाई राजन सिंह को गिरफ्तार किया गया, इस कामयाबी में स्वाट टीम कुशीनगर की भूमिका सराहनीय रही। सनद हो की कल उचकागांव के नरकटिया में कल बारात में गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की हुई थी मौत. तीन गंभीर रूप से है घायल.जिसमे एक कि हालत है नाजुक।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस