Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 15, 2021 | 10:26 PM
702
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान पुलिस ने आज देर शाम थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ पठानी टोला में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी सँख्या में लहन नष्ट किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम आचनक क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धर्मेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक सिंह मय टीम ने चौकी क्षेत्र के ग्राम सलेमगढ़ के पासी टोला में कच्ची शराब के ठिकाने पर चाबुक चलाया। मौके पर भारी मात्रा में लहन नष्ट हुआ।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान