Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 7, 2021 | 10:08 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी गांव में चुनावी रंजिश मे अधेड़ को मारपीट कर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने प्रधान के पक्ष के तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार देर रात कुनेली पट्टी गाँव में प्रधानी चुनाव को लेकर हुए विवाद में दलित समुदाय के रामचंद्र कन्नौजिया को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया था। घटना में दलित परिजनो ने चाकू मारने का आरोप लगाया था। जानकारी होने पर सीओ खड्डा शिवाजी सिंह, थानाध्यक्ष आरके यादव, एस आई पीके सिंह ने गाँव में पहुँच मामले को शांत कराते हुए घायल रामचंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया था।
इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ तो पुलिस को तहरीर देते हुए तीन लोगों को नामजद किया गया। पुलिस ने निर्वाचित प्रधान के परिजन उमेश , द्वारिका व विजयी के विरुद्ध मारपीट व दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
थानाध्यक्ष आरके यादव के मुताबिक तीन में से एक आरोपी द्वारिका को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य दो की तलाश चल रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा