Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 13, 2021 | 8:30 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। कोरोना महामारी के बीच खड्डा नगर के युवा भी आगे बढ़कर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभा रहे है। डिस्टर्ब ग्रुप नाम से ग्रुप बनाकर पूर्व से ही उत्साही युवक कभी गरीबों के मदद में तो कभी नगर की मूलभूत समस्याओं के लिए तो कभी नगर क्षेत्र के हरियाली को बरकरार रखने के लिए पौधे लगाकर मानवता की मिशाल पेश करते हैं। पिछले तीन दिनों से डिस्टर्ब ग्रुप के दर्जनों युवाओं ने कोरोनो महामारी के जंग से लड़ने के लिए स्वयं व आपस से चन्दा इक्टठा कर नगर के चौक चौराहा सहित गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य स्वयं कर रहें हैं।
शुक्रवार को ईद के त्योहार को देखते हुए डिस्टर्ब ग्रुप 03 के गुड्डू गुप्ता, पवन मद्धेशिया, भीम जायसवाल, अरविन्द रावत, दामोदर कुशवाहा, अतुल राय, प्रिंस मद्धेशिया, राज गुप्ता, नत्थू विश्वकर्मा, चन्दन गुप्ता, अजीत जायसवाल ने हाइपोक्लोराइड का घोल बना पीठ पर स्प्रेमशीन लादकर, मन्दिर, मस्जिद, मुस्लिम बस्ती सहित चीक टोली के गलियों, नालियों व घरों के अगल-बगल सेनेटाइजेशन किया। टीम के गुड्डू गुप्ता ने बताया की नगर में स्वच्छता व जागरूकता का यह अभियान 11 मई से शुरू हुआ है जो 19 मई तक चलेगा। नगर में युवाओं का यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
Topics: खड्डा