Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 12, 2021 | 8:20 PM
753
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली बाजार स्थित दुकानदार व तगादा का पैसा मांगने गए युवक से बातों बातों में झगड़ा व मारपीट हो गई। तगादा करने पहुंचा युवक घायल हो गया। दोनो पक्षों से पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो को चालान किया गया है।
खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गाँव निवासी प्रेम जायसवाल बकाया पैसा तगादा करने थाना क्षेत्र के भुजौली बाजार स्थित हरिओम जायसवाल के पास गए थे इस दरम्यान दोनों पक्षों में नोकझोक शुरू हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को तुर्कहा सीएचसी में इलाज कराया। दोनो पक्षों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को शांति भंग में चालान किया है।
Topics: खड्डा