Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 10, 2021 | 7:58 PM
931
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने कोविड़-19 के प्रभावी रोकथाम के लिए थाने के दूसरे गेट पर बैरकेटिंग लगा बन्द करा दिया है। फरियादियों के लिए मेन गेट से अन्दर आने पर मेडिकल डेस्क स्थापित कर हाथों को सेनेटाइजेशन करा अन्दर जाने दिया जा रहा है।
खड्डा थाने पर प्रवेश करने के लिए दो गेट बना हुआ है। मेन गेट पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है जो हर आने वाले फरियादियों का नाम अंकित कर सेनेटाइजर कराने के बाद ही अन्दर जाने दे रहें हैं। प्रभारी निरीक्षक आरके यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए डेस्क स्थापित कर मास्क सहित हाथ में वकायदा सेनेटाइजेशन के बाद ही फरियादियों को प्रवेश दिया जा रहा है। क्षेत्र की समस्याओं को सतर्कता व बचाव के साथ समाधान करना प्राथमिकता है। दूसरे गेट से बिना निगरानी के लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरकेटिंग करा दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा