Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 23, 2021 | 10:33 PM
705
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के बरवारतनपुर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में शुक्रवार को बैंक में लगभग एक घण्टे तक एक भी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद न रहने पर ग्राहको को बैंक के बाहर खड़े- खड़े इन्तजार करना पड़ा। दूर गांवो से आए लोग चिलचिलाती धूप में बैंक कर्मचारियों के इंतजार में बैठे रहे। बैंक पर आए किसी उपभोक्ता द्वारा क्षेत्रीय प्रवन्धक को दूरभाष पर सूचना के बाद बैंक के कैशियर व एक अन्य स्टाफ के पहुंचने के बाद बैंक में काम काज शुरू हो सका।
बताते चलें कि कोविड़ के चलते बैंक ने अपना समय दिन के 2 बजे तक ही संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है जिसे जानकर लोग बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बरवारतनपुर पर 10 बजे के पहले ही पहुंच गए थे। अनुसेवक ओमप्रकाश 10 बजे बैंक का गेट खोलकर कैशियर व अन्य स्टाफ का इंतजार कर रहे थे। लेकिन शाखा प्रवन्धक कामोद भारती, कैशियर अविनाश कुमार व फील्ड आफिसर मिहिर वर्मा का घण्टो पता नहीं चला। ग्राहक संजीत राव, दयाशंकर दूबे, सुनिल, विजई यादव, भानमती, योगेन्द्र, शिवकुमार सहित तमाम लोग बैंक में जरुरी लेन देन के लिए परेशान रहे। क्षेत्रीय प्रवन्धक के हस्तक्षेप के बाद लगभग एक घण्टे बाद कैशियर एक अन्य सहयोगी के साथ बैंक पहुंचे तब जाकर 11 बजे से बैंक का संचालन शुरू हो सका।
इस सम्वन्ध में शाखा प्रवन्धक कामोद भारती ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं। बैंक के एक कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश पर जाना पड़ा है। देरी के सवाल पर बोले कि दिखवा रहा हूं।
Topics: खड्डा