Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 26, 2021 | 8:23 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थानाक्षेत्र के मुंडेरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 6 लोगों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाक्षेत्र के मुंडेरा गांव में सोमवार की रात जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे व फरसे से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी तुर्कहा पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आठ लोगों पर जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी, मारपीट व बलवा समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने बताया कि पीड़िता सुनीता विश्वकर्मा पत्नी सुग्रीव विश्वकर्मा की तहरीर पर मुंडेरा गांव के ही निवासी बुनेला, चंदन, अभिनन्दन, सूरज, उषा देवी, भुआल, बुनेला की पुत्री व उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज है। पांच लोगों को गिरफ्तार कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा