Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 17, 2021 | 7:43 PM
818
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे में तहसीलदार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मेडिकल की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दुकानदारों को कोविड़-19 की दवाओं को हर हाल में दुकान में रखने व रेट सूची के अनुसार दवाओं को विक्रय करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने चेतावनी दी की अनियमितता पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को तहसीलदार डा. एसके राय तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार कन्नौजिया ने खड्डा नगर के ओम मेडिकल स्टोर, मेडिसीन दुनिया, श्रीश्याम जी मेडिकल सहित अन्य दवा की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से मूल्य सम्वन्धित पूछताछ करते हुए ग्राहकों से भी पुछताछ किया गया जिसमें बताया गया कि निर्धारित मूल्य पर ही दवा विक्रय की जा रही है। अधिकारियों ने कोविड़-19 की दवाओं की हरहाल में उपलब्धता सुनिश्चित करने व मास्क व दवाओं की रेट सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने कहा कि दुकानदार दुकान के सामने गोला में दूर- दूर खड़े ग्राहकों को ही दवा बिक्रय करेंगे। हर हाल में दुकान पर कोविड़ गाइड़ लाइन का अनुपालन होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Topics: खड्डा