Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 28, 2021 | 7:39 PM
559
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे खड्डा एसडीएम के साथ अस्पताल सहित टीकाकरण व कोविड टेस्ट केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।
तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा सहित प्राथमिक विद्यालय भैंसहा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद खड्डा में चल रहे कोविड़ जांच केंद्र का निरीक्षण सांसद विजय दूबे, एसडीएम अरविंद कुमार व नायब तहसीलदार रवि यादव के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, संतोष मणि त्रिपाठी, निखिल उपाध्याय, डॉ. अरविंद, आलोक यादव, डॉ. हिना जबीं, अवधेश कुमार यादव, ओमप्रकाश चौधरी, निशांत मिश्रा, डॉ आनन्द मणि त्रिपाठी, डॉ अमित कुमार, डॉ अभिनाश, रविन्द्र गुप्ता, डॉ अमित कुमार, सुहेल अख्तर, डॉ सीमा यादव, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा