News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: हिम्मत ए–मदद ए ख़ुदा ! मजबूत रहे,सकरात्मक सोचे: नरेंद्र सिंह

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: May 4, 2021 | 6:32 PM
769 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: हिम्मत ए–मदद ए ख़ुदा ! मजबूत रहे,सकरात्मक सोचे: नरेंद्र सिंह
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। गन्ना विकास परिषद खड्डा व कप्तानगंज के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कार्यालय कार्य संपादित करते- करते पिछले महिने की 13 तारीख को कोरोनो पाजिटिव हो गये। डाक्टर की सलाह पर स्वयं को होम आइसोलेट हो गए। निराशा, हताशा को दूर कर स्वयं आत्मबल व सकारात्मक पहल कर कोरोनो गाइड लाइन का पालन करते हुए पिछले महिने की 26 तारीख को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई व अब स्वस्थ हो गए हैं। श्री सिंह बताते हैं कि अधिकांश सोशल मीडिया पर पोस्ट किसी न किसी के कोरोना से मरने का ही रहता है। यदि बीमार या कमजोर दिल वाले व्यक्ति को ऐसा समाचार लगातार परोसा जाए तो उनके दिलों पर क्या गुजरता होगा। क्या कभी ऐसे लोग मजबूती से बीमारी का सामना कर पाएंगे। हम सभी प्रबुद्ध लोग ही अधिकांशतया सोशल मीडिया पर हैं, क्या हम ऐसे ही माहौल में कोरोना जैसे महामारी को हरा पाएंगे ,यदि नहीं तो किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने के पहले उससे लोगों के ऊपर होने वाले प्रभाव के बारे में जरूर सोचें। अपने चारों ओर ऐसे सकारात्मक माहौल तैयार करें, जहां लोग अपनी जिजीविषा से इस महामारी को मात देने में सक्षम हो। इस स्थिति में मैं अपने संक्रमित भाइयों से यही कहना चाहता हूं की “हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा!” आप अपने आप को मजबूत बनाइए ,सकारात्मक सोचिए ,ऐसा कुछ भी नहीं है जो कि आपके मजबूत सोच और आपके आत्मविश्वास उसे पराजित न कर सके। आप उस अंतिम व्यक्ति को कम से कम वैचारिक एवं मानसिक मजबूती प्रदान कीजिए। जिससे उसे यह अहसास हो यह कोई गंभीर बीमारी नहीं यह एक आम इनफ्लूनजा की तरह है या वायरल फीवर है ,जिसे हम घर में रहकर ही ही आसानी से पराजित कर देंगे। लोगों को मजबूती प्रदान करें, इससे उबरने में मदद करिए। मैं यह भी कहना चाहूंगा यदि कोई ग्रुप नकारात्मकता परोसता है तो आप ऐसे ग्रुप से अलग हो जाएं। सोशल मीडिया का कम से कम इस्तेमाल करें, मन में दृढ़ विश्वास के साथ चलो। अपने परिवार के बीच हंसी खुशी के माहौल में समय बिताएं, घबराए नहीं आपके मजबूत सोच के आगे कुछ भी नहीं है । कोरोना के बताए गए गाईड लाइन/ नियमों का पालन करें । चिंता को दिल से हटाए। जीत आपकी होगी।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking