Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2020 | 7:44 AM
1672
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान | तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हफुआ बलिराम में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर पूरे दिन चले हो हल्ला और उतार चढ़ाव के बीच हुए मतदान में सुनील गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश को 110 मतों से पराजित कर दिया।
जानकारी हो कि सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा हफुआ बलिराम के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बीते महीनों से रिक्त चल रहा था। बीते दिनों भी दुकान के चयन को लेकर 10 अक्टुबर बैठक हुई थी। लेकिन सहमति बनने के वजाय विबाद उत्तपन हो गया। और दुकान का चयन नहीं हो सका। ग्रामीणों के मांग पर सक्रिय प्रशासन ने बुधवार को पुनः गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को बैठक बुलाई गयी। इस दौरान आज भी सहमति बनने के वजाय कई ऐसी स्थिति बनी जो हाल ही के बलिया के घटना को याद दिला रूह को कंपा दे रहा था। विवाद की स्थिति पुलिस प्रशासन के चूक से हो रही थी। इसी बीच दुकान चयन को आये एडीओ आईएस बी ओमप्रकाश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अमरेंद्र शाही के देख रेख में दुकान के लिए दावेदारी कर रहे दिनेश गुप्ता एवं सुनील गुप्ता के बीच राशनकार्ड धारकों से मतदान कराया गया। जिसमें सुनील गुप्ता को 695 लोगों ने जबकि दिनेश गुप्ता के पक्ष में 585 लोगों ने वोट डाले। इस तरह 110 वोट अधिक मत सुनील गुप्ता को प्राप्त हुआ।इधर इस चुनाव को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान अपने दलबल के साथ बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सिंह के साथ दिवान सचीनद्रनाथ राय,अजय तिवारी,पशूराम राय, अवधेश यादव,भीम कुमार, के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Topics: तरयासुजान