News Addaa WhatsApp Group link Banner

गैस सिलेंडर मिलेगा 50 रुपये सस्ता, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 29, 2020 | 4:11 PM
1138 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गैस सिलेंडर मिलेगा 50 रुपये सस्ता, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग!
News Addaa WhatsApp Group Link

अगर आप भी गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग (Gas Cylinder Online Booking) कराते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. अब आप घर बैठे सस्ते में गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. जी हां…आप अमेजन पे के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कराते हैं तो आपको 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा. बता दें यह कैशबैक आपको पहली बुकिंग पर मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सस्ते में गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं-

आज की हॉट खबर- अहिरौली बाजार : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने...

Indane ने ट्वीट करके जी जानकारी

सरकारी तेल कंपनी इंडेन (Indane) ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि रसोई गैस उपभोक्‍ता अब अमेजन पे के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं और इंडेल रिफल के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि अमेजन पे के जरिए पहली बार सिलेंडर बुक करने और पेमेंट करने पर ग्राहकों को 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह कैशबैक केवल एक बार के लिए है.

गैस सिलेंडर मिलेगा 50 रुपये सस्ता, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग!

इस तरह करें बुकिंग

इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें. आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा.

इंडेन ने रिफिल के लिए जारी किया नया नंबर
इंडेन ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर बुकिंग का नया नंबर जारी किया है. एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है. इसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं. इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस नंबर का इस्तेमाल इंडेन के देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं.

अब इस नंबर से कराएं सिलेंडर की बुकिंग

इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.

गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा OTP

1 नवंबर से LPG गैस सिलेडर की डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बदलने वाला है. अब से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी.

आपको बता दें नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी में उन कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी जिनका एड्रेस गलत और मोबाइल नंबर गलत हैं तो इस वजह से उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है. ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें. ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. हालांकि यह नियम कमर्शियल (commercial) LPG सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा.

Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking