गोपालगंज: माधोमठ मे लगी आग घर समेत मोटर साइकिल और घर मे रखा समान हुआ जल के राख।
रिपोर्ट- अनुराग कुमार शुक्ल
फुलवरिया प्रखंड के चमारी पट्टी पंचायत मे माधोमठ के
निवासी सतेंद्र सिंह मंगलवार के शाम अपने खेतो मे अपने पूरे परिवार के साथ काम कर रहे थे।
तभी अचानक उनको खबर मिली की उनके झोपड़ी मे आग लग गयी है।
सतेंद्र वहा पहुँचे तो उन्होंने देखा की ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा था सतेंद्र भी साथ मिल के अपने झोपड़ी मे लगी आग पर काबू पाए तब तक। घर मे रखे बाइक एवं कई अन्य समाग्री भी जल के राख हो गए थे।
जब NewsAddaa के रिपोर्टर वहा पहुँचे तो सतेंद्र ने बताया की वो अपने घर मे अपने स परिवार रहते है, और उनके परिवार मे उनकी बीवी के साथ 4 छोटे छोटे बच्चे भी रहते है। सतेंद्र आर्थिक स्थिति से खेतो मे काम करके खाने कमाने का काम करते है।
आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। अब ये कहने में कोई हिचक नहीं कि लक्ज़री बसों का नेटवर्क संभागीय…
कुशीनगर। सावधान हो जाइए,सीमावर्ती जिला गोपालगंज में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर बैन लग गया हैं।…