खड्डा (कुशीनगर):- गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखण्ड पर पनियहवा स्टेशन से नरकटियागंज की ओर जा रही सवारी गाड़ी संख्या 05096 की चपेट में आकर रविवार को एक युवक की पनियहवा- बगहां रेलपुल के पहले मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची सालिकपुर चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गोरखपुर- नरकटियागंज रेलखण्ड के पनियहवा स्टेशन व छितौनी बगहा रेल पुल के बीच एक 35 वर्षीय युवक नरकटियागंज जा रही सवारी गाडी के चपेट में आ गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। एक हाथ भी कट गया था। वह पीले रंग का टी शर्ट व जिंस पहने हुए था। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर खड्डा पुलिस भी पहुंच गई। शिनाख्त की कार्रवाई में उसकी पहिचान मोहन गुप्ता पुत्र मोतीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी पनियहवा थाना हनुमानगंज के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं शव को ट्रैक पर रहने के कारण देहरादून एक्सप्रेस भी ट्रैक साफ होने तक खड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक सऊदी अरब में डेढ़ वर्ष तक काम कर लौटा था व वर्तमान में घर पर ही रह रहा था। मृतक युवक की पत्नी सहित 3 लड़कियां व एक लड़का है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…