Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2021 | 8:43 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर । सफल मनोरथ व पुत्र कामना के महापर्व छठ पर बुधवार को व्रतियों ने अस्त होते भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।गुरूवार को सुबह उदित होते भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो जाएगा।
भगवान सूर्य को प्रथम अर्घ्य देने के लिए बुधवार को नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।उत्तरप्रदेश -बिहार पर हर स्थित छठ घाट के साथ ही अन्य छठ घाटों पर तीन बजे से ही व्रती पहुँचने का क्रम जारी था। देखते ही देखते घाटों पर सूप और दउरा सज गये और दीप से सुशोभित होने लगा।महिलाओं के छठ गीतों से घाट गूंज रहा था।छठव्रती महिलाएं भगवान सूर्य की आराधना कर रही थीं। भगवान सूर्य के अस्त होने का समय होते ही अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया।नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया गया। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशाशन काफी मुस्तैद दिखा
Topics: जटहा बाजार