News Addaa WhatsApp Group link Banner

डा0 डी0के0 सिंह आईएपी के पुनः राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये,शुभ चिन्तकों ने दी बधाईयाँ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 9, 2023 | 8:46 PM
290 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

डा0 डी0के0 सिंह आईएपी के पुनः राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये,शुभ चिन्तकों ने दी बधाईयाँ
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर । बाल रोग विशेषज्ञ डा0 डी0 के0 सिंह को भारतीय बाल रोग विशेषज्ञों के अखिल भारतीय अकादमी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य चुने जाने पर उनके गृह क्षेत्र रामकोला ब्लॉक के कुसम्हां गाँव सहित उनके शुभेच्छुओं में खुशी की लहर है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि क्षेत्रवासियों और गोरखपुर बाल चिकित्सा के लिए यह गौरव तथा हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश से केवल तीन सदस्य ही चुनें जातें हैं , प्रदेश के लगभग 23 सौ बाल रोग विशेषज्ञों में गोरखपुर के डा0 डी0 के0 सिंह ज्ञान- विज्ञान की उच्च शिक्षा संस्था से लगातार दूसरी बार चुने गए है।निश्चित ही पूर्वांचल वासियों को इसका लाभ मिलेगा।सीएचसी प्रभारी डा0 शेष कुमार विश्वकर्मा, नगर के चिकित्सक डॉ0 ए0 यस0 मिश्रा, डा0 शिवाजी राव,डा0ए0 पी0 गुप्ता,शिक्षक विजय कुमार गुप्त, पत्रकार रामबिहारी राव, डा0 इंद्रजीत गोविन्द राव,डा0 उमेश कुमार मल्ल, डबलू सिंह, नन्हे सिंह, रवि सिंह आदि शुभचिन्तकों ने बधाई दी है। डा0 श्री सिंह ने बताया कि इसका कार्य भारत के नौनिहालों के स्वास्थ्य संबंधी नीति, नियम और मानक के अनुसार प्रभावी उपचार की रणनीति बनाना है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता मिले और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। यह सब कार्यकारिणी से अनुमोदित होने के बाद सरकार को प्रेषित किया जाता है और लागू करने के लिए सरकार पर दबाव भी बनाया जाता है।इसका ताजा उदाहरण एच पी वी टीकाकरण का है जिसे सरकार इस साल लगवाना शुरू भी कर दी है।

उन्होंने ने जानकारी दी कि समय-समय पर बाल रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करना और उन्हें शैक्षणिक कौशल को और उन्नत करना व बाल चिकित्सा में नये- नये शोध करने में मदद करना है।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking