Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 18, 2020 | 5:50 AM
863
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ओर से चल रहे मिशन साहसी के अंतर्गत तमकुहीराज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने विद्यावती देवी महाविद्यालय व मदर टेरेसा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में आत्मरक्षा के गुर सिखाए।।
इस दौरान ट्रेनर देशबंधु जी ने छात्राओ को छेड़खानी की घटनाएं एवम होने वाली घटनाओं से बचने के गुर सिखाए व निशान्त गुप्ता जी ने स्वस्थ रहने के तरीके व व्यायाम बताए।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सौरभ जी, नगर उपाध्यक्ष मनोज जी मुकुल शर्मा,सुजीत शर्मा,सुधीर सिंह,राजेश यादव,मनीष श्रीवास्तव,मुन्ना शर्मा,अमरेश,राहुल व अन्य कार्यकर्ता व शिक्षक गण मौजूद रहे।।
Topics: तमकुहीराज