Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 30, 2021 | 8:25 AM
1270
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज!! तरयासुजान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सरकारी शराब के दुकानों का जांच आचनक उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राअधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ किया जिसके बाद अनुज्ञापियों में हड़कंप मच गया। वहीं जांच के दौरान अधिकारियों ने हिदायत दिया कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। नहीं तो दुकानों के साथ अनुज्ञापियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन लगभग बारह बजे के आसपास उत्तर प्रदेश बिहार सीमा से सटे सरकारी शराब की दुकानों का जांच करने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज एआर फारूकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार , दाहूगंज ,लतवा चट्टी आदि क़स्बों में स्थित देशी शराब, अंग्रेजी शराब और वियर की दुकानों की जांच किया। जिस दौरान उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा की हर हाल में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन हो , दुकानों पर पर्दा लगा कर नियम विरुद्ध बिक्री नही किया जाए। अगर कोटे से अधिक बिक्री की बात सामने आई तो कठोर कार्यवाही दुकानदार पर किया जाएगा।
वही मौके पर जनता से मिल रही शिकायतों पर जांच में कमी नजर आने पर आबकारी इंस्पेक्टर के साथ दुकानदारों को अधिकारियों ने फटकार भी लगाई। साथ ही एक सवाल के जवाब में उपजिलाधिकारी तमकुही ने कहा की बिहार सीमा से लगे सभी तरह की सरकारी शराब की दुकानों पर अधिकारियों की विशेष नजर बनीं हुईं है। और किसी किमत पर अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।