News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय के दशम दीक्षान्त समारोह में सम्मानित हुआ जनपद का लाल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 4, 2021 | 5:14 PM
929 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय के दशम दीक्षान्त समारोह में सम्मानित हुआ जनपद का लाल
News Addaa WhatsApp Group Link

न्यूज अड़ा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार मिश्र

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

तमकुहीराज/कुशीनगर। भातखंडे संगीत अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ के दशम दीक्षांत समारोह में महामहिम माननीय राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल जी द्वारा कांस्य पदक व तबला विषय में मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट की डिग्री प्राप्त करते हुए तमकुहीराज के लाल ने कुशीनगर जनपद के मान बढ़ाया है।
ग़ौरतलब हो कि तमकुहीराज विकास खण्ड के गांव पाण्डेय मुन्नी पट्टी निवासी ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव व माता निशा श्रीवास्तव के बड़े पुत्र आयुष लाल श्रीवास्तव 12 साल की उम्र से ही तबला वादन के क्षेत्र में सक्रीय हैं। तबला की प्रारम्भिक शिक्षा संगीत शिक्षक प्रेम प्रकाश यति द्वारा प्राप्त कर सन 2014 में लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में तबला की विधिवत शिक्षा डॉ. अनुराग सिंह, तबला विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्रा जी के सानिध्य में तबला विषय मे एम.पी.ए किये। वर्तमान समय में अंतरास्ट्रीय और चतुर्मुखी तबला विद्वान पं. रविनाथ मिश्र (वनारस घराना ) के सानिध्य में तबला वादक कि बारीकियों को सिख रहे हैं। जब ये ख़बर तमकुहीराज क्षेत्र में पहुची तो दर्जनों शुभचिंतक जनों में लोकगायक गायक अजय गिरी, उद्घोषक राधेश्याम त्यागी, रा. लोक मंच के प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप मिश्र, आकाशवाणी दूरदर्शन के गायक सुनील मिश्र, कैमरा मैन आरिफ हुसैन, अधिवक्ता हाशिम खान, गोलू गुंजन, मनोज माही, भोजपुरी व्यास रंजन राय, दिव्य पॉवन धारा चैनल के निदेशक इंजीनियर पवन कुशवाहा, श्याम क्लिनिक के प्रबंधक मनोज राय, नगर हियुवा संयोजक जयप्रकाश गुप्ता, राजन द्विवेदी, जोगिंदर गिरी, आकाश गोस्वामी, जीतन बाबा, शेरू मलिक लोक गायिका प्रीति कुशवाहा मैतुल मयख़ाना मेराज माही, नौशाद प्रीतम के साथ साथ दर्जनों लोगों ने इस उपलब्धि के हासिल करने पर शुभकामनाएं व्यक्त की है।

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking