Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 24, 2021 | 3:39 PM
628
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सोनू कुमार गुप्ता
कुशीनगर:- तमकुहीराज में रविवार को समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयनारायण गुप्ता के द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व छात्र सभा के तमकुही के सैकड़ों की संख्या में आए नौजवानों को अंग वस्त्र व फूल माला देकर किया गया सम्मानित। पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयनारायण गुप्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर हर रविवार को पार्टी के कर्मठ जुझारू सिपाहियों को अंग वस्त्र देकर हमेशा किया जाता है सम्मानित आगे भी यह सम्मान जारी रहेगा।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व खाद के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। प्रतिदिन इन वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि इस बार सपा की सरकार बनने जा रही है। इस बार के चुनाव में भाजपा को जनता उखाड़ फेंके गी। उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज महंगाई आसमान छू रहा है। मंच का संचालन जिला महासचिव लोहिया वाहिनी राकेश यादव ने किया। इस दौरान सुरेश यादव जिला सचिव एवं प्रभारी तमकुही, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव संतोष युद्धवंशी मोहम्मद आलम,सिकेन्द्र यादव,श्री कृष्ण सिंह पटेल, रामानन्द गुप्ता,अल्लाउद्दीन, शाहिद शेख,रामदेव गुप्ता,ईश्वर चंद गुप्ता, रहमत अली,रामानन्द गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: तमकुहीराज