Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 4, 2020 | 1:50 PM
1516
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाने के बहादुरपुर चौकी पर आज नवागत चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया ,। मीडिया से मुखातिब होते हुवे उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ,सीमा क्षेत्र से किसी भी प्रकार की तस्करी नही हो इसके लिए मातहतों को साथ लेकर रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा कोई भी व्यक्ति हमसे अपनी समस्या सीधे अवगत करा सकता है,असहाय पीड़ितों के लिए दिन के चौबीसों घन्टे तत्पर रहूंगा ,उनकी समस्या तौरीत निदान सम्बंधित लोगों के सहयोग से किया जाएगा ,राजस्व सम्बंधित विवाद राजस्व कर्मियों को साथ लेकर निदान करना मेरे कार्यों की सूची में है ,विद्यालय खुल चुके है विद्यालय के आस पास घूमने वाले मनचलों पर मेरी पहली निगाहें रहेंगी,नारियों का सम्मान और सुरक्षा के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा,वहीं महाकाल ग्रुप व सीमावर्ती प्रदेश बिहार से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी, नवागत चौकी प्रभारी ने मीडिया बन्धुओं के साथ जागरूक व्यक्तियों को आह्वाहन किया कि आप सब के सहयोग की अपेक्षा है बिना सहयोग के कोई भी कार्य में सफतला नही पाई जा सकती इसलिए आप हमें सहयोग करें आप सबकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान