Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 27, 2020 | 5:02 AM
923
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तिलक समारोह में आये ब्यक्ति की मोटरसाइकिल दरवाजे से चोरी
जनपद कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र अहिरौली दान के सुखारी सिंह के यहां तिलक में आए प्रभु सिंह S/O हरि नंदन सिंह ग्राम पोस्ट अहिरौली दान गांव के निवासी हैं यह अपना गाड़ी राजा लाल सिंह के दरवाजे पर नेवता करने के लिए खड़ा किए थे ।अज्ञात चोरों द्वारा बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ली गई थी जो बाइक का नंबर यूपी 16 AB 1164 पीले कलर की अपाची है और जिसके आगे सीआरपीएफ लिखा गया है गाड़ी हेमंत सिंह के नाम से है।
Topics: तरयासुजान