Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 1, 2020 | 7:30 AM
1122
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को उस समय दबोचने में कामयाबी पायी है। जब वह भागने के फिराक मे वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस टीम ने आज सम्बन्धित मु0अ0स0 366/2020 धारा 376डी भादवि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त टेनी अंसारी पुत्र अमरूद्दीन अंसारी सा0 जवही दयाल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 21 बर्ष की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की ।
जरिये मुखबीर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धमेन्द्र सिहं को हाथ लगीं की पाक्सो एक्ट में फरार चल रहा अभियुक्त थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के पास सड़क पर खड़ा है कही जाने के लिये वाहन की प्रतीक्षा कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर मय हमराह , ,व उ0नि0 कैलाश यादव ,का0 अर्जुन खरबार को साथ लेकर बताये गये स्थान से अभियुक्त टेनी अंसारी को दबोच लिया। मुकामी पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को आज जेल भेज दिया।
Topics: तरयासुजान