Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 15, 2020 | 8:18 PM
1360
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोलेरो वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही पच्चीस पेटी देशी शराब बरामद
तरयासुजान पुलिस की कामयाबी
कुशीनगर ।जिले की तरयासुजान पुलिस ने गुरुवार को सुबह-सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार के तरफ तस्करी के लिये देशी शराब की खेप को लेकर जा रही एक बोलोरो से पच्चीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद करने में सफल हुई है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धर्मेन्द्र कुमार सिंह को जरिये मुखबीर सूचना मिली की देशी शराब की एक खेप को लेकर तस्कर बोलोरो से बिहार को जाने वाले है। सूचना पर विश्वास करते हुये इंस्पेक्टर ने चौकी प्रभारी डिबनी उमेश यादव, आरक्षी रोशन त्रिपाठी, हिमांशु , अरबिन्द कुमार ,प्रशांत यादव को साथ लेकर गुरुवार को सुबह -सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बनवरिया के पास से एक अदद सफेद बोलेरो संख्या BR 3 F 1566 से तस्करी कर ले जायी जा रही पच्चीस पेटी बन्टी बबली देशी शराब को गड़ाबन्दी कर बरामद करने में सफल हुए। लेकिन बोलोरो गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देख कर पहले ही गाड़ी से कूद कर भाग निकले।वही बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/20 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: तरयासुजान