Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 8, 2021 | 7:52 AM
793
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान!! आज के परिवेश में बुजुर्गों का पुण्यतिथि मनाना और सम्मान करना सबकी बस की बात नहीं है जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें भी याद करेगी।
उक्त बातें बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक अमिताभ सिंह ने बेदूपार इंटर कालेज के प्रांगण में पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्व राजेंद्र दुबे की 19 पुण्यतिथि के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच कहीं । वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रामनारायण शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सर्व राजेंद्र दुबे शुरू से ही जुझारू व्यक्ति थे। जिन्होंने कम समय में ही गांव से लेकर क्षेत्र में अपने कार्यों को लेकर लोगों में काफी लोकप्रिय रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश चौबे ने कहा कि बहुत ही कम समय में गांव से राजनीति प्रारंभ किया जिसमें गांव के लगातार प्रधान रहें और उसके बाद सेवरही के ब्लाक प्रमुख पद पर 1983 से 1993 तक सेवा दिया।जो आज के परिवेश के लिए यदगार है। कार्यक्रम का संचालन अनुज पाण्डेय ने किया। वहीं उक्त कार्यक्रम को नेहरू इंटरमीडिएट कालेज तरयासुजान के प्रधानाचार्य ज्योतिष कुमार पाण्डेय, प्रवक्ता सीता राम मौर्य, संजय मिश्र ग्राम प्रधान, राम आधार तिवारी और बेदूपार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के सर्बप्रथम दिप प्रज्वलित कर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक व बिधायलय के प्रबंधक संजय दुबे द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच सैकड़ों कम्बल का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया। तथा उपस्थित लोगों के प्रति बिधायलय के प्रबंधक द्वारा आभार प्रकट किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से धारी प्रसाद ,मनिष दुबे,शुनिल कुमार आर्य, राजेश कुमार कुशवाह,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Topics: तरयासुजान