Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 5, 2020 | 11:46 AM
997
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती रात्रि भोर में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर गडाबन्दी कर तरयासुजान पुलिस ने एक माल वाहक पिकप से तस्करी के लिये ले जाये जा रहे पाँच राशि गाय व दो राशि बछड़े को तस्करों के हाथ से मुक्त कराते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
जानकारी रहे की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरयासुजान पुलिस टीम को उस समय कामयाबी हाथ आयी जब रात्रि गस्त से वापस *प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान हरेन्द्र कुमार मिश्र , चौकी प्रभारी बहादुरपुर प्रेमनारायण सिह, हेड कांस्टेबल अजय तिवारी, आरक्षी पंकज चौधरी, दीनदयाल गुप्त के साथ थाना जा रहे थे की राष्ट्रिय राज मार्ग 28 हफुआ बलराम मोड़ के पास गडाबन्दी कर एक अदद पीकप वाहन संख्या UP 57 FT 7210 से पाँच अदद गाय व दो अदद बछड़ा के साथ दो अदद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान
सत्यनरायण पुत्र फुलचन्द सा0 रतनपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर ,रियाब पुत्र मो0 हदीस सा0 राऊत पुर थाना बेलघाट जनपद गौरखपुर के रुप मे हुई है।
स्थानीय थाना में मु0अ0स0 357/20 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही शरू की है।
Topics: तरयासुजान