Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 12, 2021 | 8:56 PM
1708
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया | कल जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में गो बंश लदी पिकप पेड़ से टक्कर मार दी जिसमे पिकप पर सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकी एक की हालत नाजुक है। ये सभी पशु तस्कर बताये जाते है।
मिली जानकारी के मुताबीक कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर में जानवरों के तस्करों ने इस ग्रामसभा को पशु तस्करी का हब बना लिया है । तस्करों के गिरोह द्वारा पैसे का लालच देकर अपने ही गांव लतवा मुरलीधर के निवासी एक युवक गुड्डू पुत्र मुख्तार देवान को जानवर लदी पिकप पर ले जाया गया था । जो पिकप कल देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पुलिस के पीछा करने पर पेड़ से जा टकराई जिसमे गुड्डू सहित एक अन्य युवक गोपालगंज जनपद के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा तकिया टोला निवासी राजा देवान का लड़का की मौके पर ही मौत हो गयी तथा बाकी एकअन्य घायल हो गए। उक्त पिकप राजकुमार साहनी पुत्र स्वामीनाथ निवासी राजपुर खास थाना सेवरही के नाम से है लेकिन उक्त पिकप को लतवा मुरलीधर के ही एक ब्यक्ति द्वारा चलवाया जाता है। इधर इस घटना को लेकर लतवा मुरलीधर गांव में तरह- तरह की चर्चाएं चल रही है। बहरहाल तस्करो की हब बना यह गाँव पर एक बार प्रशाशन की नजर दौड़ लगाती?
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान