News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान: दोहरे हत्याकांड की अबतक की अपडेट!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 6, 2020 | 3:17 PM
2079 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान: दोहरे हत्याकांड की अबतक की अपडेट!
News Addaa WhatsApp Group Link

घटनास्थल से न्यूज अड्डा के लिये सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी के साथ छोटेलाल सिंह पटेल

आज की हॉट खबर- कुशीनगर सोशल मीडिया सेल की पहल: जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल में...

कुशीनगर । जनपद के तरया सुजान थानाक्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा में देर रात सोते समय दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने पहुंंची बेटी को भी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर उसे भी घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। देर रात घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी की अगुवाई में सीओ सर्किल तमकुहीराज के थानों की फोर्स मौके पर पहुंंची। औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोहरे हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही आज मंगलवार को सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

घटना के बिषय में परिजनों के अनुसार गांंव के ही रमाशंकर राजभर ने दंपति की हत्या की है। रमाशंकर इसके पूर्व अपने सगे चाचा की हत्या किया था, जिसमे मृतक बुधन राजभर ही उस मुकदमा गवाह थेे।बीती देर रात परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा निवासी बुधन राजभर( उम्र 50 वर्ष) और उनकी पत्नी सनकेशिया( उम्र 47वर्ष) भोजन के बाद गर्मी के वजह से घर के दरवाजे के सामने सो रहे थे। तभी गांंव का ही आरोपी रामशंकर राजभर पहुंंचा और बुधन के धरेदार हथियार से गले पर वार कर दिया। बुधन को बचाने के लिए जब पत्नी सनकेशिया बीच मेंं आईंं तो आरोपी ने उनके ग़ले पर भी से वार किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर घर से निकलकर बीच बचाव करने आई बेटी सावित्री को भी आरोपी ने वार किया, जिसके हाथ मे चोट आई है इसके बाद मौके से फरार हो गया। जानकारों का कहना है की रमाशंकर पर अपने चाचा की हत्या और एक अन्य हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैंं। वह गांव में घूम कर बुधन को मारने की धमकी दे रहा था । देर रात घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुच आवश्यक कार्यवाही में लगें तो वही क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धर्मेन्द्र कुमार सिंह व सीओ सर्किल तमकुहीराज की थानों की पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही गांंव मे स्थिति को देखते हुए सीओ तमकुहीराज फूलचन्द की निगरानी में पुलिस मौके पर तैनात है।
मंगलवार को आज सुबह -सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया,वही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

हत्यारे की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम गठित, जल्द ही होगी गिरफ्तारी: एसएसपी विनोद कुमार सिंह

कुशीनगर मंगलवार को सुबह घटना स्थल पर पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने मीडिया से बताया की हत्यारे की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम बनाई गई है, टीम अपना काम शरू कर दिया है। जल्द से जल्द आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ पीएसी कैम्प कर रही है। पूरी घटना की निगरानी मेरे द्वारा खुद किया जा रहा है।तरयासुजान:दोहरे हत्याकांड की अबतक की अपडेट

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking