Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 19, 2021 | 6:12 PM
805
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विकाश पाण्डेय/न्यूज अड्डा
तरयासुजान/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पैठानी टोला निवासी पत्रकार आसिफ खान के पिता सलाहुद्दीन खां बल्द मनिरूद्दीन खां उम्र 45 वर्ष का शुक्रवार को ओमान (विदेश)में हार्ड अटैक आने से इंतकाल हो गया।सूचना मिलते ही परिवार सहित सगे संबंधियों में शोक की लहर व्याप्त है।
पत्रकार आसिफ खान ने जानकारी दी है कि गुरूवार को उनके सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद सहयोग एक नीजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे थे इसी दौरान उनकी मौत हो गयी। पत्रकार अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े है। जिन पर अब परिवार की पूरी जिम्मेदारी है। पार्थिव शरीर कोविड जांच आदि के उपरांत गुरूवार तक आने की संभावना बताई गयी इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा राय, विकाश पाण्डेय, अशोक तिवारी,अशोक द्विवेदी, लल्लन गुप्ता, संयोग श्रीवास्तव,राकेश खरवार,रामजी मिश्र,टीपू सुल्तान, अनील यादव, रामप्रवेश पटेल,लोहा यादव,मंटू सिंह, अमित,अदि
पत्रकारों ने पत्रकार से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा के प्रती शोक संवेदना व्यक्त किया है। तथा उन्हें परिवार सहित कठिन परिस्थितियों से जूझने के लिए ढाढस बंधाया।
Topics: तरयासुजान