Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 15, 2021 | 10:13 PM
573
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम आगामी त्योहार के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित सलेमगढ़ कस्बा में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा सतर्कता दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई तथा मिशन शक्ति अभियान व यातायात नियमों, के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया।
पैदल गस्त में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धर्मेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर दीपक कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप, हेड कांस्टेबल सचिंदर राय, आरक्षी देवेन्द्र गिरी, अवधेश यादव, दीनदयाल गुप्त के साथ पीएसी के जवान मैजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान