Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 28, 2022 | 10:50 PM
558
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । क्षेत्र के सरैया महंथ पट्टी के मरचहिया डीह पर पूर्व प्रधानाचार्य स्व.बीके सिंह व दूधनाथ कुशवाहा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन बृहस्पतिवार को
सेमीफाइनल मैच दूदही और तुर्कपट्टी के
बीच खेला गया। टास जीतकर दूदही
की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तुर्कपट्टी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओभरो के खेल में पांच
विकेट खोकर 263 रन बनाई। तुर्कपट्टी की तरफ से शिवम र10 छक्के की मदद से सर्वाधिक 92 रन बनाकर अपने टीम के लिये बड़ा स्कोर के खड़ा किया। दूदही की तरफ से अतुल ने दो विकेट लिया। तुर्कपट्टी के तरफ से शालू ने 3 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम राय
को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी की दुदही टीम ने 13.5 ओभरो में 154 रन बनाकर आल आउट हो गई। तुर्कपट्टी की टीम ने 109 रनों से मैच को जीत लिया।
मुख्य अतिथि चंद्रकेश यादव क्रिकेट मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि मधुरिया के ग्राम प्रधान राजू यादव रहें।
कमेन्ट्री अरविंद मिश्रा अंपायरिंग पिन्टू राव,सत्येंद्र सिंह ने किया।
इस दौरान अनिल कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, उस्मान गनी संतोष गुप्ता उदयभान कुशवाहा, आनन्द प्रकाश,प्रशांत मिश्रा सुनील गोंड़ गोविंद चौबे,राहुल गोंड़, मधुबन,हरिन्दर गुप्ता,रोहित सिंह,गुडडू चौहान,सोनू गोंड़,मुकेश, चौहान,दीपक चौबे,निकेश चौहान,देवेन्द्र, अभिमन्यु आदि लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार को 2 बजे से पूर्व प्रधानाचार्य स्व.बीके सिंह व दूधनाथ कुशवाहा मेमोरियल क्रिकेट मैच सरैया महंथ पट्टी के मरचहिया डीह पर पडरौना व तमकुहीराज के बीच खेला जायेगा।
Topics: कसया