News Addaa WhatsApp Group link Banner

त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 9, 2023 | 8:54 PM
754 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला /कुशीनगर । त्रिवेणी ग्रुप की रामकोला यूनिट का पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ गुरूवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हो गया। पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व चीनी मिल परिसर स्थित मंदिर के पुजारी विश्वनाथ पांडे व नागेश्वर पाण्डे सहित अन्य आचार्यों ने मिल के वित्त नियंत्रक राजकुमार एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक जस राज सिंह,मिल के चिकित्सा प्रभारी डा0 शिवाजी राव, प्रोडक्शन हेड संजय तिवारी से विधिवत पूजन अर्चन कराया।
काँटा एवं बैलगाड़ी के पूजन के बाद सांसद विजय कुमार दूबे, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय,पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती,ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण,मिल के प्रधान प्रबंधक जस राज सिंह,फूलबदन कुशवाहा, रामकोला गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मुरारी मिश्रा,पूर्व चेयरमैन शत्रुघ्न शाही, शिशु गोविन्द राव,शान्तिश शाही, प्रोडक्शन हेड संजय तिवारी, सहायक चीफ केमिस्ट आशीष सिंह,विनोद गोविन्द राव ,हरेन्द्र गोविन्द राव,अरुण सिंह, अनूप श्रीवास्तव,काशीनरेश सिंह,मनोज राय आदि ने डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र को प्रारंभ किया।त्रिवेणी ग्रुप के रामकोला यूनिट के प्रधान प्रबंधक जस राज सिंह ने आशा व्यक्त किया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के गन्ना किसानों का अपेक्षित सहयोग मिल को प्राप्त होगा। उप महाप्रबंधक गन्ना सतीश बालियान ने कहा कि किसान भाई गन्ना बुबाई के समय गन्ना प्रजाति पर विशेष ध्यान दें।कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, सीडीआइएम अंगद वर्मा, एससीडीआइ राजेन्द्र प्रसाद,वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक संजय त्रिपाठी,नरेंद्र सिंह फोगाट, अपर गन्ना प्रबंधक संजय चौबे,राजेश्वर गोविन्द राव, जगदीश चावला, आनंद मिश्रा, विवेक पांडे,राजेश नंदा ,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय ,सुनील राव, तारकेश्वर गोविंद राव, प्रेम सिंह, सन्तोष मणि त्रिपाठी , रामानुज मिश्रा, संतोष दूबे,राम अवध सिंह, गौरव सिंह ,श्रीनिवास यादव,जितेंद्र सिंह, देवेश प्रताप शाही आदि उपस्थित रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking