Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2020 | 4:31 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-विपक्ष और किसान संगठनों के विरोध के बीच तीनों कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. अब यह तीनों विधेयक कानून बन गए हैं।
2:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU में शामिल हुए बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे!
3:-भारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से अधिक है. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है।
4:- रामदेव ने नशे के धंधे में शामिल बड़े अधिकारियों को भी सजा दिए जाने की बात की. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं खुद भी नशा करुं, तो मुझे फांसी पर लटका दो.’।
5:- India China Standoff: भारतीय सेना ने LAC पर तैनात किए T-90 और T-72 टैंक, -40 डिग्री में करेंगे देश की हिफाजत।
6;-NCB दीपिका, श्रद्धा और सारा के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. इसीलिए तीनों के फोन किए जब्त कर लिए गए हैं।
7:- आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने मयंक अग्रवाल।
8:-RR vs KXIP | राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, बटलर की हुई वापसी।
9:- पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन पर CM योगी ने जताया शोक।