Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 14, 2020 | 10:10 PM
608
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए स्टार्स कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है. विश्व बैंक से सहायता प्राप्त इस कार्यक्रम के तहत 5718 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
2:-अय्यर-धवन की शानदार बल्लेबाजी, राजस्थान को 162 रन का टारगेट।
3:-पिछले 24 घंटे में सैटेलाइट के जरिए पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में पराली जलाने के 761 मामले सामने आए।
4:- JEEAdvanced2020 : कोरोना के चलते इस साल जो स्टूडेंट्स नहीं दे पाए एग्जाम, वो अगले साल डायरेक्ट दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड की परीक्षा।
5:-मुंबई में मेट्रो सेवा शुरू होगी. लेकिन अभी धार्मिक स्थलों को नहीं खोला जाएगा।
6;-उत्तर प्रदेश में टीम प्रियंका ने कमर कसी, राज्य में कांग्रेस ने 51 जिलाध्यक्षों के नाम तय किये।
7:- महाराष्ट्र सरकार ने देवेंद्र फड़णवीस सरकार द्वारा शुरू की गई जलयुक्त शिवार जल संरक्षण योजना की जांच कराने का फैसला किया है।
8:- समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
9:-CBSE को दिल्ली हाईकोर्ट का सुझाव | 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स में नेम, सरनेम आदि बदलने की दें अनुमति।