Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 10:11 PM
604
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि देश की भौगोलिक अवधि और विविधता को ध्यान में रखते हुए, वैक्सीन की पहुंच तेजी से सुनिश्चित की जानी चाहिए।
2:- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर तार से टकराया . चुनावी सभा से पटना लौटने के दौरान हुआ हादसा. उनके साथ कई अन्य मंत्री भी थे।
3:-मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।
4:- 25 अक्टूबर को कांग्रेस देश भर में ‘महिला और दलित उत्पीड़न दिवस’ मनाएगी. 31 अक्टूबर को पार्टी सभी राज्यों में ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाएगी।
5:-उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शनिवार हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोगों के घायल है।
6;-IPL: डिविलियर्स ने ध्वस्त किया राजस्थान का चैलेंज, 7 विकेट से RCB की धमाकेदार जीत।
7:- Bihar Election:BJP प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई के घर छापेमारी,119 करोड़ रुपये का सोना जब्त।
8:- DC vs CSK | चेन्नई ने दिल्ली को दिया 180 रनों का लक्ष्य, फाफ डू प्लेसिस ने जड़ी फिफ्टी।
9:-कुशीनगर की आकांक्षा बनी सेकंड नीट टॉपर, 720 में 720 पाकर रचा इतिहास!
10:- भारत में कोरोना से कुल 74,32,680 संक्रमित और 1,12,998 लोगो की मौत।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़