Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 21, 2020 | 10:19 PM
553
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म कर मोदी ने लाइसेंस दे दिया कि अब कश्मीर में कोई भी भारतवासी बस सकता है।
2:- महाराष्ट्र सरकार ने मास्क की क़ीमतों पर लगाम लगाने ने फैसला लिया है. अब 3 से 127 रुपये में मास्क मिलेगा।
3:-स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 नाम की एक वैश्विक रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि भारत में वायु प्रदूषण की वजह से एक साल में तकरीबन 1,16,000 लाख से ज्यादा नवजात शिशुओं की मौत हुई है।
4:- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. 30 लाख कर्मचारियों के दिवाली बोनस को कैबिनेट की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है।
5:-फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीतने का एलान ट्विटर पर किया. उन्होंने कहा कि आज आप सभी के साथ यह खबर साझा करते हुए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया।
6;-PriyankaGandhi का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- किसानों का दर्द नहीं सुन रही बीजेपी, ट्वीट किया वीडियो ।
7:- RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि भारत को कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए राजकोषीय विस्तार का रास्ता चुनना है।
8:- सीएम योगी का फरमान- UP में धान खरीद और किसानों को पूरा समर्थन मूल्य दिलाने की जिम्मेदारी DM की।
9:-UP: मनचलों की खैर नहीं, सड़कों पर उतरी योगी की पिंक पुलिस!