News Addaa WhatsApp Group link Banner

दुबई जानेवाली फ्लाईट मुबंई से एक यात्री लेकर हुई रवाना, जानें वजह

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 28, 2021 | 9:36 AM
1624 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

दुबई जानेवाली फ्लाईट मुबंई से एक यात्री लेकर हुई रवाना, जानें वजह
News Addaa WhatsApp Group Link

यूएई ने 24 अप्रैल को भारत से यात्रियों के लिए प्रवेश निलंबित कर दिया था।  लेकिन कुछ श्रेणियों को अभी भी देश में उड़ान भरने की अनुमति है। इनमें राजनयिक मिशन के सदस्य, गोल्डन वीजा धारक, संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक, और यात्रियों को छूट दी गई है और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों द्वारा प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। वहीं इस बीच खबर है कि हाल ही में Emirates ने एक उड़ान संचालित करी और इस उड़ान में सिर्फ केवल एक यात्री ने मुंबई से दुबई तक सफ़र किया है।

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

मुंबई एयरपोर्ट के सूत्रों ने एएनआई को बताया, “एक यात्री के साथ मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए EK-501 अमीरात का विमान गया है। फ्लाइट ने सुबह 4:30 बजे उड़ान भरी।” जब इस मामले में एयरलाइंस से संपर्क करने की कोशिश की गई तो एयरलाइंस के जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

वहीं जिस शख्स ने Emirates एयरलाइन्स की फ्लाइट में अकेले मुंबई से दुबई का सफ़र किया है वो दुबई स्थित स्टारगेम्स ग्रुप के सीईओ भावेश जावेरी है और वो एक गोल्डन वीजा धारक है।  वहीं वो एकमात्र यात्री थे, जिन्होंने मुंबई से दुबई के लिए EK 501 पर उड़ान भरी, एकतरफा टिकट के लिए Dh909 का भुगतान किया।

इसी के साथ जावेरी ने कहा, “आज, मैं विशेष हूं क्योंकि मैं मुंबई से दुबई जाने वाली अमीरात की उड़ान में एकमात्र यात्री हूं।” अमीरात के केबिन क्रू द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें चालक दल उन्हें विमान तक ले गए और एयर होस्टेस ने उनका स्वागत करने के लिए ताली बजाई।

वहीं पायलट ने उड़ान में जावेरी का स्वागत करते हुए कहा कि आमतौर पर, मैं एक बड़ी घोषणा करता हूं। चूँकि, यहाँ केवल आप ही हैं, मैं इसे आपको देने जा रहा हूँ। मैं आपको पूरे विमान का दौरा करवाऊंगा।आपको बता दें, UAE ने प्रवेश प्रतिबन्ध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking