Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 10, 2021 | 7:50 PM
773
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया | देवरिया थाना कोतवाली पर नियुक्त उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव की ड्यूटी कोविड-19 के दृष्टिगत शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग एवं जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के प्रथम शिफ्ट की ड्यूटी के प्रभारी के रूप में लगाई गई थी, पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक चेकिंग कराए जाने पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव अपनी ड्यूटी प्वॉइंट से अनुपस्थित पाए गए, जो कोविड-19 जैसे महामारी के वक्त अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए अपने ड्यूटी प्वॉइंट पर मौजूद नहीं मिले, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।