Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Aug 9, 2021 | 1:17 PM
1493
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुंबई.।टेलीविजन की चर्चित धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ स्टार प्लस की प्राईम टाईम में चरित्र अभिनेता की उम्दा जीवंत किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता ठाकुर सज्जन सिंह (अनुपम राधेश्याम ओझा) का रविवार 08.08. 21 को देर शाम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक नीजी अस्पताल लाईफ लाईन में ईलाज के दौरान 63 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। वे किडनी के बिमारी के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थें।उनका जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बेला प्रतापगढ़ में 20.09.1957 को हुआ था।उनकी प्रांरभिक शिक्षा प्रतापगढ़ में संपन्न हुई।वे लखनऊ के भारतेंदु नाट्यम अकादमी से सन्1983 -1985 तक थियेटर की पढाई करने के पश्चात दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम शुरू किया। बाद में नेशनल स्कुल आँफ ड्रामा से जुड़ गये। उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्रीज में बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का खिताब भी मिल चुका है।
ठाकुर सज्जन सिंह ने ज्यादातर चरित्र अभिनेता के रुप में निगेटिव भूमिका में बेहतरीन रोल अदा किया.।शेखर कपूर की द बैंडिट क्वीन,शक्ति, हल्ला बोल,पानसिंह तोमर, दुश्मन, सत्या,कच्चे धागे,लगान,लज्जा के अलावे द लिटिल बुद्धा,स्लमडॉग मिलेनियर, द वारियर्स और र्थेड फिल्मों में भी काम किया।
चरित्र अभिनेता ठाकुर सज्जन सिंह के निधन पर तमाम राजनीतिक लोगों में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी जी कु़डा(प्रतापगढ़) के पूर्व कबिना मंत्री रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैय्या” और महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,राष्ट्रीय सवर्ण सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर मंगल सिंह मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार लालप्रताप सिंह ने गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया है।
Topics: पालघर न्यूज़