Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 29, 2020 | 5:02 PM
1374
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में जमीनी बिबाद को लेकर दो पक्षो बीच हुई मार पीट में दोनों पक्ष से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस दोनों पक्षो से लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़ मामला शांत करते हुए थाने लाई जिससे एक बड़ा साम्प्रदायिक बिबाद होने से बचा फिल हाल ऐतिहात की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है।
अकबरपुर गांव में एक भूखण्ड को लेकर सच्चितनन्द दीक्षित व सदीक के बीच पुराना विवाद चल रहा था।उक्त भूखण्ड पर रविवार सुबह सच्चिदानन्द फूस की झोपड़ी बनाने लगे जिसका सदीक ने विरोध किया तो दोनों पक्ष में कहासुनी शुरु हो गई जो देखते ही देखते मार पीट में तब्दील हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे व रॉड लहराने लगे इसी बीच सूचना पर पहुची पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय दिखाते हुए दोनों पक्षो से लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़ थाने भेज मामला शांत कराया जिससे एक बड़ा साम्प्रदायिक बिबाद होने से बच गया उक्त मार पीट में दोनों पक्षो से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।बरहाल ऐतिहात के लिए उक्त गांव में पुलिस बल तैनात है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि विवाद शांत कर दोनों पक्षो से कुछ लोगो को थाने लाया गया है तहरीर के अनुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया